इस नवजात का सीने से बाहर धड़कता है दिल

Wednesday, Mar 15, 2017 - 04:51 PM (IST)

इस्लामाबाद: आपने दुनिया में 4 टांगों,2 सिर,कई हाथ वाले अजीबोगरीब बच्चे पैदा होने के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम एक एेसे बच्चे के बारे में बता रहे है जिसका दिल सीने के बाहर है।


पाकिस्तान के मुल्तान शहर में मंगलवार को एक ऐसे ही नवजात का जन्म हुआ है जिसका दिल उसकी चेस्ट के बाहर है। डॉक्टरों ने बताया कि मुल्तान में सुविधा ना होने के कारण नवजात को लाहौर के चिल्ड्रन कॉम्पलेक्स में एडमिट करवाया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि नवजात का हॉर्ट पूरी तरह से कार्य कर रहा है, लेकिन हॉर्ट को शरीर के अंदर ले जाने के लिए नवजात की सर्जरी करनी पड़ेगी।सर्जरी के बाद ही बच्चा स्वास्थ्य जीवन जी सकता है।


मेडिकल की दुनिया में इस तरह की बीमारी को एक्टोपिया कॉर्डिस कहा जाता है, जो एक  दुर्लभ  प्रकार की ऐसी बीमारी है जहां हॉर्ट आंशिक रूप से या संपूर्ण रूप से छाती के बाहर स्थित होता है। 

Advertising