39,000 फीट की ऊंचाई पर विमान में दिया बच्चे को जन्म

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2017 - 11:59 AM (IST)

नई दिल्ली: कोलंबिया की राजधानी बोगोटा से अमरीका के फ्रैंकफर्ट जा रहे विमान में 39,000 फीट की ऊंचाई पर एक महिला ने बेटे को जन्म दिया। लुफ्थांसा की उड़ान एल.एच. 543 में सवार 38 वर्षीय एक गर्भवती को समय पूर्व प्रसव पीड़ा होने लगी। एयरलाइन ने बताया कि घटना बुधवार की है। विमान उत्तरी अटलांटिक के ऊपर उड़ान भर रहा था जब महिला ने बच्चे को जन्म दिया।
PunjabKesari
विमान के पिछले हिस्से को अस्थायी डिलीवरी रूम में बदलकर कैबिन क्रू और यात्रियों में मौजूद 3 डॉक्टरों की मदद से बिना किसी परेशानी के बच्चे का जन्म हुआ। बच्चे का नाम निकोलाई रखा गया है जो 3 में से एक डॉक्टर का भी नाम है। विमान को रास्ते में मैनचैस्टर में उतारकर जच्चा और बच्चा को पैरा मैडीकल कर्मचारियों की देखरेख में सौंप दिया गया। बोगोटा से उड़ान भरते समय विमान में 191 यात्री तथा चालक दल के 13 सदस्य शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News