अजीज रणनीतिक वार्ता के लिए कल जाएंगे ब्रिटेन

Sunday, Apr 17, 2016 - 05:54 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज द्विपक्षीय रणनीतिक वार्ता में शामिल होने के लिए कल तीन दिवसीय यात्रा पर ब्रिटेन जाएंगे । पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ब्रिटेन की 18-20 अप्रैल की अपनी इस यात्रा के दौरान अजीज राष्ट्रमंडल की मंत्रिस्तरीय कार्य बल की बैठक में भी हिस्सा लेंगे । आज के बयान में कहा गया है, ‘‘अजीज और विदेश सचिव फिलीप हैमंड द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा करेंगे तथा दोनों देशों के बीच गहन वार्ता की भावी योजना पर चर्चा करेंगे ।’’

वार्ता व्यापक समृद्धि एवं सुरक्षा के लिए साथ मिलकर काम करने की दोनों पक्षों की दीर्घकालिक कटिबद्धता को प्रदर्शित करती है । बयान के अनुसार पाकिस्तान और ब्रिटेन के बीच पुराने संबंध है जिसमें कई क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोग है । ब्रिटेन पाकिस्तान का सबसे बड़े व्यापारिक एवं विकास साझेदारों में एक है । वर्ष 2011 की संवर्धित रणनीतिक वार्ता व्यापार संबंध, विकास सहयोग, शिक्षा एवं सुरक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों पर बल देते हुए ब्रिटेन एवं पाकिस्तान की रणनीतिक साझेदारी की दिशा तय करती है । 

Advertising