अमेरिका-ब्रिटेन के बीच हुआ विमानन समझौता

Friday, Nov 30, 2018 - 11:56 AM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः अमेरिका और ब्रिटेन के प्रतिनिधि मंडलों ने द्वपक्षीय विमानन समझौते पर विचार-विमर्श किया है जो ब्रेक्सिट के बाद प्रभावी होगा एवं मौजूदा अमेरिका-यूरोपीय संघ समझौता ब्रिटेन पर लागू नहीं होगा। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अमेरिका एवं ब्रिटेन 28 नवंबर को द्वपक्षीय वायु परिवहन समझौते पर वार्ता पूरी कर ली है और वह तब प्रभावी होगी जब अमेरिका-यूरोपीय संघ वायु परिवहन समझौता ब्रिटेन पर लागू होगा।

विज्ञप्ति में बताया गया कि समझौता अमेरिकी विमानन उद्योग को ब्रिटेन में बाधा के बिना हवाई सेवाएं प्रदान करने की अनुमति देगा। समझौते में सभी कार्गो सेवा के अवसर भी खुलते हैं और ब्रिटिश विदेशी क्षेत्रों और ताज निर्भरताओं को शामिल करते हैं। गौरतलब है कि ब्रिटेन के नागरिकों ने जून 2016 में एक जनमत संग्रह में यूरोपीय संघ छोडऩे का फैसला किया। मार्च 2019 के अंत तक बाहर निकलने की उम्मीद है।   

Isha

Advertising