ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने पोप से आर्चबिशप को बर्खास्त करने का किया अनुरोध

Friday, Jul 20, 2018 - 10:58 AM (IST)

कैनबराः  ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने पोप फ्रांसिस से फोन पर बातचीत कर देश में रोमन कैथोलिक चर्च के वरिष्ठतम पादरी आर्चबिशप को बर्खास्त करने का अनुरोध किया है।  एडिलेड के आर्चबिशप फिलिप विल्सन को 1970 के दशक में हंटर वैली में एक पादरी द्वारा दो ऑल्टर ब्वाय (बच्चों) के यौन शोषण की सूचना पुलिस को नहीं देने का दोषी करार दिया गया है। 

पोप से बातचीत के दौरान टर्नबुल ने कहा कि आर्चबिशप को मई में दोषी करार दिये जाने के बाद ही इस्तीफा दे देना चाहिए था। टर्नबुल ने गुरूवार को संवाददाताओं से कहा था कि 67 वर्षीय पादरी को अपनी सजा के खिलाफ अपील करने और उसपर सुनवाई होने के दौरान पद पर नहीं बने रहना चाहिए। वहीं विल्सन का कहना है कि न्यू साऊथ वेल्स स्टेट डिस्ट्रिट कोर्ट से सजा के खिलाफ अपील खारिज होने की स्थिति में ही वह पोप फ्रांसिस को अपना इस्तीफा सौंपेंगे।   

Isha

Advertising