ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने भारतीयों को दी ‘दीपावली’ की शुभकामनाएं

Tuesday, Oct 25, 2016 - 12:30 PM (IST)

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैलकॉम टर्नबुल ने यहां रह रहे भारतीय समुदाय को ‘दीपावली’ की शुभकामनाएं देते हुए आज कहा कि यह त्यौहार इस बात की याद दिलाता है कि हमारा समाज विविधता पूर्ण और समृद्ध है।

प्राचीन काल से मनाई जा रही दिवाली को हिन्दू कैलेंडर के सबसे अहम मौकों में से एक बताते हुए टर्नबुल ने कहा कि यह अवसर ‘पारंपरिक संस्कृति के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है, जहां परिवार और दोस्त एकसाथ मिलकर दीए जलाते हैं, उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं और अंधकार पर प्रकाश की विजय का जश्न मनाते हैं।

उन्होंने् कहा कि  वरह हर किसी को प्रोत्साहित करता हैं कि वह उस ऑस्ट्रेलिया पर गर्व करे जहां अलग-अलग पृष्ठभूमि और मत के लोग हमारी राष्ट्रीय परंपरा का हिस्सा हो सकते हैं।

मेलबर्न के मशहूर फैडरेशन स्कवायर की एक इमारत पर शनिवार को 3 दिवसीय समारोह का समापन हुआ। समारोह में हजारों भारतीयों और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. इस वार्षिक समारोह में आतिशबाजी, लोकनृत्य, बॉलीवुड नृत्य, गायन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। 


Advertising