ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति ने अरब-इसराइली छात्रा के दुष्कर्म व हत्या का जुर्म कबूला

Wednesday, Jun 12, 2019 - 01:56 PM (IST)

सिडनीः मेलबर्न में युवा अरब-इजराइली छात्रा के बलात्कार और हत्या मामले में बुधवार को 20 वर्षीय व्यक्ति ने अपना दोष स्वीकार कर लिया। यह उन घटनाओं में से एक थी जिसने ऑस्ट्रेलिया के इस दूसरे बड़े शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर डर पैदा कर दिया था। आया मासर्वे (21) की लाश जनवरी की शुरुआत में एक ट्राम स्टॉप के समीप मिली थी।

उस पर हमला उससे कुछ घंटे पहले तब किया गया था जब वह इजराइल में अपनी बहन से फोन पर बात करते हुए घर जा रही थी। हमले के कुछ दिनों बाद कोडे हरमन को गिरफ्तार किया गया और पुलिस ने उस पर हमले का आरोप लगाया।

उसने विक्टोरिया के सुप्रीम कोर्ट में दुष्कर्म और हत्या का आरोप स्वीकार कर लिया। उसकी सजा पर सुनवाई अक्टूबर के शुरुआत में होगी। मासर्वे की हत्या के बाद महिलाओं के खिलाफ हिंसा को खत्म करने की मांग को लेकर हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए थे।

 

Tanuja

Advertising