राष्ट्रगान दौरान नहीं खड़ी हुई  बच्ची, नेताओं ने की इस सजा की मांग

Thursday, Sep 13, 2018 - 06:18 PM (IST)

मेलबर्नः ऑस्ट्रेलिया में एक 9 साल की बच्ची के राष्ट्रगान में खड़ा न होने पर बवाल मच गया है। बच्ची का एेसा करना वहां के नेताओं को इतना नागवार गुजरा की उन्होंने उसके बारे में भला बुरा तो कहा कि साथ ही यह भी कहा कि उसे स्कूल से निकाल दिया जाना चाहिए। देश के क्वींसलैंड की रहने वाली हार्पर नीलसन का कहना है कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि राष्ट्रगान में देश के मूल निवासियों का अपमान किया गया है। जो कि उसे अच्छा नहीं लगा।  

हार्पर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राष्ट्रगान का टाइटल एडवांस ऑस्ट्रेलिया फेयर टाइटल है। उसने कहा कि इसमें कहा गया है कि सभी लोग खुशी मनाएं क्योंकि वह आजाद और जवान हैं। उसने बताया कि इसमें एडवांस का मतलब श्वेत लोगों से है। इसमें देश के मूल निवासियों को भुला दिया गया है, जो कि 50 हजार साल पहले देश के निवासी हुआ करते थे। बता दें ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासी कुल आबादी का महज 2 फीसदी ही हैं।

Tanuja

Advertising