बेरूत विस्फोट में एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की मौत

Wednesday, Aug 05, 2020 - 11:43 AM (IST)

कैनबरा: लेबनान की राजधानी में  हुए भीषण विस्फोट से मरने वाले 78 लोगों में  एक ऑस्ट्रेलियाई नागिरक भी शामिल है । ऑस्ट्रेलियाई  प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए विस्फोट में एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की भी मौत हुई है। श्री स्कॉट ने बुधवार को कहा हम फिलहाल उसकी बारे में और जानकारी नहीं दे सकते। यहां पर काफी संख्या में लेबनान तथा ऑस्ट्रेलिया के नागरिक रहते हैं और इस घटना के बाद वे सभी चिंतित होंगे। '

 

उधर, अल जदीद न्यूज चैनल ने लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री हमद हसन के हवाले से अपनी रिपोटर् में बताया कि राजधानी बेरूत में मंगलवार को हुए विस्फोट में 78  लोग मारे गए हैं तथा लगभग 4000 लोग घायल हुए हैं। यह वारदात स्थानीय समयानुसार शाम 6:10 बजे हुई और इसमें दो भीषण विस्फोट हुए थे। 

 

बेरूत में हुए इस धमाके में ऑस्ट्रेलियाई दूतावास "काफी" क्षतिग्रस्त हो गया । ऑस्ट्रेलियाई दूतावास विस्फोट से 2 किलोमीटर से भी कम दूरी पर था
 आपातकालीन कर्मचारी  राहत कार्यों में चुटे हैं और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। "तत्काल कांसुलर सहायता" के लिए ऑस्ट्रेलियाई नागरिक बेरुत दूतावास से संपर्क कर सकते हैं ।  

Tanuja

Advertising