इस कपल ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर की शादी

Wednesday, Jan 17, 2018 - 02:01 PM (IST)

क्वींसलैंडः दुनिया में कई ऐसे लोग होते हैं जो अपने अलग काम से दुनिया को चौंकाते रहते हैं लेकिन वे साथ ही एक नई मिसाल भी बन जाते हैं। एेसी ही उदाहरण पेश की है एक जोड़े ने जो अनोखी शादी कर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस जोड़े ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी के पास जाकर शादी की।

फ़िनलैंड के रहने वाले  बिजनसवुमन हाइदी तुरुनेन (32) और ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन टॉम रेन (31) ने शादी के लिए Mount Everest's base camp को चुना। भयानक ठंड और ऊँचाई पर चलने में आई कई परेशानियों से जूझते इस युगल ने समुद्र तल से 5380 मीटर ऊँचाई पर अपनी शादी के स्वप्न को साकार किया व जीवनभर के साथ रहने का वादा किया।

दोनों ने कहा कि वास्तव में वे पहले 6543 पर स्थित काले पत्थरों की एक जगह पर जाकर विवाह करना चाहते थे लेकिन  ठंड और खराब मौसम की वजह से उन्हें कुछ कम ऊंचाई पर ही विवाह करने का फैसला करना पड़ा। एवरेस्ट के ट्रैक पर जा रहे अन्य पर्वतारोही भी वहां मौजूद थे जो कि हाइडी और टॉम के विवाह में मेहमान बने ।

  

 

 

Advertising