अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को फिलहाल एंट्री नहीं देगा ऑस्ट्रेलिया, करना पड़ेगा और इंतजार

Tuesday, Oct 05, 2021 - 01:06 PM (IST)

कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने मंगलवार को कहा कि फिलहाल अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को देश में एंट्री देने का कोई इरादा नहीं है। इसके लिए उन्हों अगले साल तक इंतजार करना होगा,वहीं कार्य कुशल प्रवासियों तथा छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।

 

मॉरिसन ने कहा कि उम्मीद है कि मंगलवार को देश में टीकाकरण का दायरा उस सीमा तक पहुंच जाएगा कि 16 वर्ष या उससे अधिक उम्र के 80 प्रतिशत उन लोगों को प्रतिबंधों में ढील दी जा सकेगी जिन्होंने टीके की दोनों खुराक ले ली हैं।

 

गत सप्ताह प्रधानमंत्री ने टीका ले चुके नागरिकों और स्थायी निवासियों को विदेश यात्रा करने की अनुमति देने की योजना का खाका पेश किया था। उन्होंने मंगलवार को कहा कि ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों के बाद अगली प्राथमिकता पर्यटकों के बजाय कार्य कुशल प्रवासियों और अंतरराष्ट्रीय छात्रों को दी जाएगी। 

Tanuja

Advertising