आस्ट्रेलिया भी करेगा 2 रूसी अधिकारियों को निष्कासित

Wednesday, Mar 28, 2018 - 02:33 AM (IST)

मेलबोर्न: ब्रिटेन में एक पूर्व रूसी जासूस को मॉस्को की ओर से कथित तौर पर जहर दिए जाने के मुद्दे पर आस्ट्रेलियाई सरकार 2 रूसी अधिकारियों को निष्कासित करेगी। अधिकारियों को एक हफ्ते के भीतर आस्ट्रेलिया छोडऩे के निर्देश दिए जाएंगे। 

आस्ट्रेलिया अपने इस कदम के बाद ब्रिटेन, अमरीका, यूरोपीय संघ के 14 सदस्य देशों और अन्य सहयोगी देशों में शामिल हो जाएगा जिन्होंने सोमवार को समन्वित प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कई रूसी राजनयिकों को अपने-अपने देश से निष्कासित करने की घोषणा की। विदेश मंत्री जूली बिशप ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘वियना संधि के विपरीत कदमों के कारण 2 रूसी राजनयिकों, जिनकी पहचान अघोषित खुफिया अधिकारियों के तौर पर हुई है, को आस्ट्रेलिया की ओर से निष्कासित किया जाएगा।’’ 

हमारे देश में नहीं है रूसी जासूस: न्यूजीलैंड
वेलिंगटन : न्यूजीलैंड ने मंगलवार को कहा कि हमें अपने देश में रूसी जासूस नहीं मिल रहे, जब मिलेंगे तो निष्कासित करेंगे। न्यूजीलैंड ने स्वीकार किया कि देश में रूसी जासूसों की गतिविधियां नहीं के बराबर हैं। 

राजनयिकों का निष्कासन जबरदस्त अमरीकी दबाव का नतीजा: रूस
ताशकंद : रूस ने मंगलवार को अमरीका पर आरोप लगाया कि उसने रूसी राजनयिकों के निष्कासन के लिए अपने सहयोगियों पर ‘जबरदस्त दबाव’ डाला और इस पर जवाबी कार्रवाई का प्रण किया। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने उज्बेकिस्तान में कहा, ‘‘यह राजनयिकों के निष्कासन के जबरदस्त अमरीकी दबाव का नतीजा है।’’ 

Punjab Kesari

Advertising