ऑस्ट्रेलिया सरकार जहर देकर मारेगी 20 लाख बिल्लियां

Thursday, May 02, 2019 - 01:52 PM (IST)

सिडनीः विदेशों में लोगों को बिल्लियां पालने का बहुत शौक है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में सरकार ने 20 लाख बिल्लियों को मारने का फैसला किया है और ये काम 2020 तक पूरा किया जाना है। ऑस्ट्रेलिया सरकार का मानना है कि यहां जंगली बिल्लियां हर साल 37.7 करोड़ पक्षियों और 649 सरीसृपों को मार देती है, जिसके चलते बीस से ज्यादा स्तनधारी जीव प्रजातियां विलुप्त हो चुकी हैं।

इन बिल्लियों को मारने के लिए ऑस्ट्रेलिया सरकार हवाई जहाज से जहरीले सॉसेज को जमीन पर फेंकेगी जिन्हें खाकर बिल्लियां सिर्फ 15 मिनट में मर जाएंगी। इस काम के लिए तैनात किए गए विमानों से बिल्ली ग्रस्त क्षेत्रों में प्रत्येक किलोमीटर पर 50 सॉसेज को एयरड्रॉप (ऊपर से गिराया) किया जाएगा।

ये सॉसेज जहरीले सॉसेज कंगारू के मांस, चिकन के वसा से बने होंगे। वहीं, ट्विटर पर ऑस्ट्रेलिया सरकार के इस फैसले का विरोध हो रहा है। लोगों का कहना है कि इस समस्या से निपटने के लिए कोई और तरीका खोजा जाना चाहिए।
 

Tanuja

Advertising