ऑस्ट्रेलिया ने पेरिस समझौते का अनुमोदन किया

Thursday, Nov 10, 2016 - 01:46 PM (IST)

मेलबर्न:जलवायु परिवर्तन पर काबू पाने के प्रति अपनी ‘‘मजबूत प्रतिबद्धता’’ जताते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पेरिस समझौते और क्योटो प्रोटोकॉल के दोहा संशोधन का आज अनुमोदन किया।पेरिस समझौता और दोहा संशोधन को नई संसद की पहले सप्ताह की बैठक में पटल पर रखा गया था। ये समझौते एकसाथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के 2030 और 2020 के उत्सर्जन कटौती लक्ष्यों को औपचारिक रूप देते हैं।

विदेश मंत्री जूली बिशप ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘संधियों से जुड़ी संयुक्त स्थायी समिति ने दोनों संधियों के अनुमोदन की सिफारिश से पहले राष्ट्रीय हित से जुड़े विश्लेषण (एनआईए) चार जन सुनवाइयों और लगभग 50 अभ्यावेदनों पर गौर किया।’’ पेरिस समझौते पर वार्ता कम उत्सर्जन वाले भविष्य की आेर बढ़ने के मार्ग में एक अहम मोड़ है और ऑस्ट्रेलिया उन 170 से अधिक देशों में से एक है,जिन्होंने अप्रैल 2016 में न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र में समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।ऑस्ट्रेलिया उन 100 अन्य देशों में शामिल हो गया है, जिन्होंने चार नवंबर 2016 से लागू हुए पेरिस समझौते का अनुमोदन किया है। 
 

Advertising