आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का सत्ता में बने रहना प्राय: निश्चित

Friday, Jul 08, 2016 - 03:36 PM (IST)

सिडनी: आस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चुनाव में विजयी कुछ और निर्दलीय सांसदों के समर्थन में आ जाने के बाद अब प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल का सत्ता में बने रहना प्राय: निश्चित हो गया है । राष्ट्रीय चुनाव के मतों की गणना अब लगभग पूरी हो गई है । लेबर पार्टी के साथ कड़े संघर्ष के बीच टर्नबुल आज आगे बढते पाए गए ।

टर्नबुल की जीत बहुत कम अंतर से हो रही है और वह भी निर्दलीय सांसदों के पक्ष में आने के चलते, लेकिन प्रधानमंत्री इसकी घोषणा करने को लेकर काफी सतर्क है । गणना पूरी हो जाने तक वह अपनी जीत की घोषणा नहीं करना चाहते । विपक्षी लेबर पार्टी तथा उसके समर्थक छोटी पार्टियों की चुनावी सफलता के बाद  टर्नबुल अब पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की स्थिति में नहीं हो सकेंगे और उन्हें अल्पमत की सरकार से ही संतोष करना होगा । 

Advertising