अमरीका ने आस्ट्रेलिया से की चीन के विरूद्ध कड़े रूख की मांग

Friday, Sep 02, 2016 - 02:57 PM (IST)

सिडनी: अमरीका के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने आज कहा कि आस्ट्रेलिया को अमरीका के साथ मजबूत गठबंधन और चीन के साथ नजदीकी संबंध दोनों में से एक को चुनना होगा तथा दक्षिण चीन सागर में चीन के दावे के बारे में अधिक कड़ा रूख अपनाना पड़ेगा ।

अमरीकी सेना के सहायक चीफ ऑफ स्टाफ कर्नल टोम हैन्सन ने आस्ट्रेलियन ब्रॉड कास्टिंग कॉरपोरेशन रेडियो से साक्षात्कार में कहा कि आस्ट्रेलिया को अमरीका के साथ गठबंधन और चीन के साथ निकटता होने में से एक को चुनना होगा । उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया को दोनों देशों से अपने संबंधों के बारे में निर्णय अपने राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखकर करना होगा । 

 
Advertising