ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री ने  चीन को लेकर अपने पत्रकारों को किया आगाह

Sunday, Sep 13, 2020 - 04:40 PM (IST)

सिडनीः ऑस्ट्रेलिया के एक वरिष्ठ मंत्री ने देश में काम कर रहे विदेशी पत्रकारों को आगाह किया है कि अगर वे देश के मामलों में ‘‘पक्षपातपूर्ण विचार'' पेश करते हैं तो वे संघीय एजेंसियों की पूछताछ के दायरे में आ सकते हैं। गृह मंत्री पीटर डुटोन ने यह बात ‘ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्प'' को दिए साक्षात्कार में ‘‘एक खास समुदाय'' पर रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों का जिक्र करते हुए कही। इस दौरान मंत्री ने चीन का नाम नहीं लिया लेकिन उनका बयान ऑस्ट्रेलिया के दो पत्रकारों बिल बिर्टल्स और माइक स्मिथ को चीन से बचाकर लाए जाने के बाद आया है जिन्होंने पुलिस पूछताछ के बाद ऑस्ट्रेलियाई राजनयिक परिसरों में शरण ली थी।

 

ऑस्ट्रेलिया के चेंग लेई, चीन के अंग्रेजी भाषा के सरकारी प्रसारक CGTN  के लिए बिजनेस एंकर के रूप में काम करते हैं जिन्हें पूर्व में हिरासत में लिया गया था। डुटोन ने ABC टीवी के ‘इनसाइडर्स' कार्यक्रम में कहा, ‘‘जो लोग यहां पत्रकारों के रूप में हैं और वे खबरों पर निष्पक्ष रिपोर्टिंग कर रहे हैं तो ठीक है।'' उन्होंने कहा कि पत्रकारों को ‘‘एक विशेष समुदाय के प्रति पक्षपातपूर्ण विचार पेश नहीं करने चाहिए।'' इस दौरान उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि जून में देश की सुरक्षा एजेंसी एएसआईओ ने चीन के चार पत्रकारों से पूछताछ की थी। लेकिन कहा कि ‘‘ASIO गतिविधि'' हुई थी।  

Tanuja

Advertising