बिना ड‍िग्री एक हफ्ते की ट्रेनिंग करके हर साल 66 लाख कमा रहा शख्स, करता है गजब नौकरी

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2024 - 03:37 PM (IST)

सिडनीः पैसे वाली नौकरी के ल‍िए अब लोग  पढ़ाई करने की जरूरत नहीं समझते। लोग कुछ समय की ट्रेनिंग से ही ऐसे काम कर रहे हैं जिनसे मोटी कमाई हो रही है। ऑस्‍ट्रेल‍िया  में भी एक शख्‍स ने सिर्फ एक हफ्ते की ट्रेनिंग ली है और हर साल 66 लाख रुपए  कमा  रहा है।न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉब ऐप गेटहेड ने हाल ही में सिडनी के रहने वाले इस शख्‍स का वीडियो शेयर किया, जिसमें यह आदमी बता रहा है क‍ि वह हर घंटे सामान्‍य ऑस्‍ट्रेल‍ियाई लोगों से ज्‍यादा कमा रहा है। शख्‍स ने बताया क‍ि  पुरानी इमारतों में कभी-कभी दरारें आ जाती हैं, जिन्‍हें ठीक करना होता है।

PunjabKesari

वह राजधानी की गगनचुंबी इमारतों पर काम करता है। इसका काम इमारतों के खिड़कियों की सफाई से लेकर, उनमें कहीं टूट-फूट को दुरुस्‍त करना होता है। वायरल वीडियो में  उसने बताया क‍ि इंडस्ट्रियल रोप्स एक्सेस ट्रेड एसोसिएशन (IRATA) इसके ल‍िए ट्रेनिंग देता है।यह ट्रेनिंग सिर्फ एक हफ्ते की होती है।  शख्‍स ने कहा, शुरुआत में यह मजेदार नहीं लगा  लेकिन कुछ दिनों के बाद आदत हो गई। फ‍िर मजा भी आने लगा। अब तो यह काफी रोमांचक लगता है। 

 

शख्‍स ने कहा  जब आप लगातार काम करते हैं, तो यह आपकी दिनचर्या का ह‍िस्‍सा बन जाता है  लेकिन अगर आपको ऊंचाई से डर लगता है, तो यह काम आपके ल‍िए नहीं है। हालांकि, सुरक्षा की पूरी गारंटी होती है. क्‍योंक‍ि आपके शरीर में रस्‍स‍ियां बंधी होती है, जो आपको जमीन पर ग‍िरने नहीं देतीं।  प्रश‍िक्षण लेने के तुरंत बाद उसे सिडनी में अच्‍छी नौकरी मिल गई। इसे रोप एक्‍सेस वर्कर कहा जाता है और आमतौर पर ऑस्‍ट्रेलिया में एक रोप एक्‍सेस वर्कर हर घंटे  60 डॉलर यानि तकरीबन 5 हजार रुपए कमाता है। औसतन इस काम में लगे कर्मचारी हर साल 80000 डॉलर यानी करीब 66 लाख रुपये तक की कमाई कर लेते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja