चीन से मुकाबला करने को तैयार ऑस्ट्रेलिया-जापान, रक्षा संबंधों को लेकर वार्ता की तैयारी

Tuesday, Nov 17, 2020 - 03:29 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः ऑस्ट्रेलिया और जापान  चीन से मुकाबला करने की तैयारी में जुट गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन अपने जापानी समकक्ष योशिदे सुगा के साथ वार्ता करने के लिए टोक्यो में हैं। अमेरिका में सत्ता हस्तांतरण की जारी प्रक्रिया के बीच एशिया-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती मुखरता का मुकाबला करने के लिए दोनों अमेरिकी सहयोगी रक्षा संबंधों को बढ़ाने के संबंध में चर्चा करेंगे।

 

अपने सैनिकों को एक-दूसरे के देशों में जाने और प्रशिक्षण तथा साझा अभियान चलाने की अनुमति देने के लिए एक कानूनी ढांचा तैयार करने के मद्देनजर दोनों देश पारस्परिक पहुंच समझौते पर सहमति के करीब हैं। जापान के अधिकारियों के अनुसार मॉरिसन और सुगा मंगवार शाम तक बातचीत कर इस समझौते को अंतिम रूप दे सकते हैं। दोनों के कोरोना वायरस और अर्थव्यवस्था पर भी चर्चा करने की उम्मीद है। 

 

 

Tanuja

Advertising