ऑस्ट्रेलिया में बांग्लादेशी महिला को हुई 42 साल की जेल, जज के सामने लगा रही थी "अल्लाह हू अकबर" के न

Wednesday, Jun 05, 2019 - 06:19 PM (IST)

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालय में पढऩे वाली एक बांग्लादेशी छात्रा को आईएसआईएस के नाम पर अपने मकान मालिक की चाकू से वार कर हत्या करने की कोशिश करने के आरोप में बुधवार को 42 साल जेल की सजा सुनाई गई।



मोमेना शोमा (26) ने आतंकवादी गतिविधि में शामिल होने और सोते हुए मकान मालिक के गले पर चाकू से वार करने की बात कबूल की। घटना से महज आठ दिन पहले वह ऑस्ट्रेलिया आई थी। विक्टोरिया प्रांत के उच्चतम न्यायालय में सजा सुनाए जाने के दौरान शोमा ने नकाब पहन रखा था और उसकी सिर्फ आंखें नजर आ रही थीं।



फैसला सुनाए जाने के दौरान उसने अल्लाहू अकबर का नारा लगाया। पीड़ित मकान मालिक रोजर सिंगारावेलू हमले में जीवित बच गये थे और सजा सुनाए जाने के दौरान वह भी अदालत में उपस्थित थे। न्यायाधीश लेसली टेलर ने शोमा को 42 साल जेल की सजा सुनाते हुए कहा, तुम जिस मंशा के साथ आई हो और तुम्हारे काम तथा बयान डर पैदा करने वाले हैं। सजा के दौरान उसे 31 वर्ष छह महीने तक परोल नहीं मिलेगी। 

Anil dev

Advertising