ऑस्ट्रेलिया में होटल की छत पर जा गिरा हेलीकॉप्टर: अंदर थे 400 लोग, पायलट की मौत (Video)

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 01:35 PM (IST)

Sydney: सोमवार सुबह एक हेलीकॉप्टर के एक होटल की छत पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पायलट की मौत हो गई। ये  हादसा ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में हेलीकॉप्टर में आग लग जाने के कारण हुआ जिसके बाद होटल से लगभग 400 लोगों को बाहर निकालना पड़ा, जबकि यहां ठहरे एक दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया गया। केर्न्स शहर के अधिकारियों ने बताया कि मारे गए पायलट की पहचान नहीं हो पाई है। इसके साथ ही अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि भी नहीं कि हेलीकॉप्टर ने किस उद्देश्य से उड़ान भरी थी और केर्न्स हवाई अड्डे से पर्यटक कार्यों में लगे हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने के लिए किसने मंजूरी दी थी।

 

#BREAKING: Helicopter crashes into roof of Hilton Double Tree Hotel in Cairns Australia at 2AM. 400 people evacuated.#Australia #HelicopterCrash #helicopter #crash #HiltonHotel pic.twitter.com/VL920szSF1

— upuknews (@upuknews1) August 12, 2024

क्वींसलैंड पुलिस विभाग के कार्यवाहक ‘चीफ सुपरिटेंडेंट' शेन होलम्स ने संवाददाताओं को बताया कि आग लगने के कारण होटल में धुंआ फैल गया जिससे यहां ठहरे एक दंपति को सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि होटल के आसपास के इलाके में किसी अन्य के हताहत होने की सूचना नहीं है। होलम्स ने कहा कि इस बात का पता नहीं चल सका है कि जो व्यक्ति हेलीकॉप्टर उड़ा रहा था उसके पास पायलट लाइसेंस था या नहीं या वह हेलीकॉप्टर के स्वामित्व वाली कंपनी ‘नॉटिलस एविएशन' के लिए काम करता था या नहीं।

PunjabKesari

होलम्स ने कहा, ‘‘अब कोई खतरा नहीं है और हमारा मानना ​​है कि यह अकेली घटना थी।'' ‘नॉटिलस एविएशन' ने एक लिखित बयान में कहा कि हेलीकॉप्टर ने ‘‘अनधिकृत'' तरीके से उड़ान भरी थी लेकिन इस बारे में कोई और विवरण नहीं दिया जाएगा। केर्न्स हवाई अड्डे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड बार्कर ने कहा कि प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चला है कि ‘‘हवाई अड्डे के सुरक्षा व्यवस्था या प्रक्रियाओं में किसी तरह की चूक नहीं हुई है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News