ऑस्ट्रेलिया में आग से अब तक 16 लोगों की गई जान, सैंकड़ों घर राख

Thursday, Jan 02, 2020 - 10:40 AM (IST)

कैनबराः ऑस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स के जंगलों में लगी आग से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार जंगल में लगी विनाशकारी आग मेंपिछल 4 दिनों में ही कम से कम 7 लोगों की मौत हो चुकी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस सप्ताह तट की ओर बढ़ रही हाल में लगी आग ने 200 से अधिक घरों को भी नष्ट कर दिया है।

इस बीच विक्टोरिया में बंद की गई एक प्रमुख सड़क को बुधवार को दो घंटे के लिए फिर से खोल दिया गया, ताकि इलाके को छोड़कर जाने वाले लोग निकल सकें। कई लोग हालांकि अभी भी आग से प्रभावित क्षेत्रों में फंसे हुए हैं।

रिपोर्टों में दावा किया गया है कि आस्ट्रेलिया में इस सीजन में आग से संबंधित घटनाओं में कम से कम 16 लोगों की मौत हो चुकी है और यह संख्या और भी बढ़ने की संभावना है। विक्टोरिया के पूर्वी जीप्सलैंड में 43, जबकि न्यू साउथ वेल्स में 176 घर आग में नष्ट हुए हैं। इससे पहले बुधवार को न्यू साउथ वेल्स रूरल फायर सर्विस ने कहा था कि इस सीजन में 916 घर तबाह हुए हैं और 363 क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

 

Tanuja

Advertising