बच्चों की देखभाल करने में विफल रहा ऑस्ट्रेलिया: जांच रिपोर्ट

Friday, Dec 15, 2017 - 12:22 PM (IST)

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया में पांच साल तक चली एक जांच की अंतिम रिपोर्ट में कहा गया कि देश के संस्थान दशकों से बच्चों की देखभाल करने में नाकाम रहे हैं और हजारों बच्चे यौन शोषण का शिकार हुए हैं। जांच रिपोर्ट में इसे ‘‘राष्ट्रीय त्रासदी’’ बताया गया है। चर्चों, अनाथालयों, खेल क्लबों, युवा समूहों और स्कूलों में यौन शोषण का शिकार हुए 15,000 से ज्यादा बच्चों ने जांच आयोग से संपर्क किया। 

बच्चों ने आयोग को अपनी दर्दनाक दास्तां बताई। कुल मिलाकर 4,000 से अधिक संस्थानों पर यौन शोषण का आरोप लगा जिनमें से ज्यादातर कैथोलिक संस्थान थे। अंतिम रिपोर्ट में कहा गया कि ऑस्ट्रेलिया के कई संस्थानों में हजारों बच्चों का यौन शोषण किया गया। हमें कभी सही संख्या का पता नहीं चलेगा। जो भी संख्या हो लेकिन यह एक राष्ट्रीय त्रासदी है।

Advertising