ऑस्ट्रेलिया ने इजराइल की राजधानी यरूशलम की छीनी मान्यता

Tuesday, Oct 18, 2022 - 03:19 PM (IST)

सिडनीः ऑस्ट्रेलिया ने यरूशलम को इजराइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के पिछली सरकार के फैसले को पलट दिया है। विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा कि लेबर पार्टी की सरकार ने तेल अवीव को फिर से इजराइल राजधानी के रूप में मान्यता देने पर सहमति व्यक्त की और इस बात पर जोर दिया कि इजराइल तथा फलस्तीन शांति वार्ता के जरिए यरूशलम के मुद्दे को सुलझाएं।

 

इजराइल के प्रधानमंत्री याइर लापिड ने ऑस्ट्रेलिया के बदले हुए रुख पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने एक बयान में कहा, "यरूशलम स्थायी रूप से इजराइल की अविभाजित राजधानी है और इसमें कुछ भी नहीं बदलेगा।"  

Tanuja

Advertising