ऑस्ट्रेलियाः चैकिंग दौरान फोन से मिली बाल शोषण सामग्री, मिली ये सजा

Friday, Jun 29, 2018 - 01:04 PM (IST)

मेलबर्नः ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑस्ट्रेलिया के पर्थ हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान एक भारतीय के फोन में बाल शोषण सामग्री मिलने के बाद उसे देश से निकाल दिया गया। ‘वेस्ट ऑस्ट्रेलियन’  अखबार की जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय यह भारतीय शुक्रवार को सिंगापुर से अस्थायी कौशल स्नातक वीजा पर पर्थ पहुंचा था। वहां बॉर्डर फोर्स के अधिकारियों ने उसे सामान की जांच करने के लिए रोका और उसके तीन फोन का निरीक्षण किया।

आरोपी के फोन को जब्त कर लिया गया और उसका वीजा रद्द कर दिया गया। व्यक्ति का नाम नहीं बताया गया है। उसके हिरासत में लेने के बाद ‘ पर्थ आव्रजन हिरासत केन्द्र’ भेजा गया। कल रात उसे देश से निकाल दिया गया।  

Isha

Advertising