ऑस्ट्रेलिया और अमरीका इस समझौते के करीब

Sunday, Nov 13, 2016 - 06:37 PM (IST)

मैलबर्नः ऑस्ट्रेलिया और अमरीका पापुआ न्यू गिनी और नाउरू में अपतटीय हिरासत केंद्रों में शरण चाहने वालों के लिए एक पुनर्वास समझौते के करीब पहुंच चुके हैं  जिसके तहत, वहाँ प्रवासियों का मूल्यांकन कर सबसे कमजोर लोगों को अमरीका में बसाया जाएगा।

इस समय करीब 1,200 लोग पापुआ न्यू गिनी  और नाउरू द्वीप पर  शरणार्थी केन्द्रों में  विस्थापित हैं। इन प्रवासियों को  नाव से  भेजने की ऑस्ट्रेलिया की नीति की आलोचना की जा रही है। रविवार को अमरीका के साथ सौदे की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री  मैल्कम टर्नबुल ने कहा कि पुनर्वास की ये प्रक्रिया धीरे-धीरे होगी।

शरणार्थियों को बसाने का निर्णय उनके आचरण के मूल्यांकन के आधार पर अमरीकी अधिकारियों द्वारा किया जाएगा तथा   महिलाओं, बच्चों और परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर बसाने को प्राथमिकता दी जाएगी। समझौते के अनुसार संयुक्त राष्ट्र की एजैंसी यूएनएचसीआर  वर्तमान में केवल संसाधन केन्द्रों में लोगों को पुनर्वास की सुविधा देगी।आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टर्नबुल के अनुसार "यह समझौता सिर्फ एक बार के लिए है  जिसे दोहराया नहीं जाएगा,"  

Advertising