आस्ट्रेलियाः दोहरी नागरिकता के मुद्दे पर 5 सांसदों की गई सदस्यता

Wednesday, May 09, 2018 - 02:57 PM (IST)

कैनबराः चुनाव के लिए दोहरी नागरिकता पर 117 साल पुरानी संवैधानिक प्रतिबंध को लेकर जारी कानूनी सुनवाई में आस्ट्रेलिया के पांच सांसदों की संसद से सदस्यता चली गयी। इन पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव के परिणाम से प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल के कंजर्वेटिव गठबंधन के पास प्रतिनिधिसभा में अपने सदस्यों की संख्या बढ़ाने का मौका है। इस गठबंधन के पास एक सीट का बहुमत है और सरकार चलाने के लिए सदन में दलों को बहुमत की जरूरत होती है। 
 
हाई कोर्ट में विपक्षी सीनेटर केटी गैलाघर का मामला एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया और अदालत ने संसद में चुने जाने वाले सदस्यों की दोहरी नागरिकता पर प्रतिबंध की व्याख्या की। अदालत के खारिज किये जाने के बाद चार सदस्यों की सदस्यता चली गयी।    

Isha

Advertising