आस्ट्रेलियाः कोर्ट ने बरी कर दी मासूम बेटी की हत्यारी मां

Friday, Sep 22, 2017 - 05:55 PM (IST)

मेलबर्नः विक्टोरिया की सुप्रीम कोर्ट ने मासूम बेटी की हत्या के मामले में एक महिला  को बरी कर दिया। इससे पहले आरोपी महिला सोनिया निकेत (24) को इस मामले में अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी जिसे बाद में घटा कर 5 साल कर दिया गया था।

सोनिया पर अपनी डेढ़ साल की मासूम बेटी की हत्या कर लाश नदी में फैंकने का आरोप था। सोनिया ने गत वर्ष 9 अप्रैल को इस वारदात को अंजाम दिया। काफी समय से वह पुलिस व परिवार को गुमराह करने का प्रयास कर रही थी लेकिन सीसी टीवी फुटेज ने उसकी पोल खोल दी । इसके बाद सोनिया ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

सोनिया के वकील सुप्रीम कोर्ट साबित किया कि उसकी अरेंज मैरिज हुई थी और शादी के बाद पति की प्रताड़ना से वह इतने तनाव में थी कि डिप्रैशन में उसने अपनी बेटी की ही जान ले ली। इसी के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने सोनिया के पक्ष में फैसला सुनाया।   
 

Advertising