ऑस्टिन बनेंगे पेंटागन के पहले अश्वेत प्रमुख, सीनेट की पुष्टि

Friday, Jan 22, 2021 - 10:50 PM (IST)

वाशिंगटनः सीनेट ने लॉयड जे. ऑस्टिन के रक्षा मंत्री बनने की पुष्टि कर दी है, जो 41 वर्षों के अपने कॅरियर में सेना के बड़े पदों पर रहे और नस्लवादी बाधाओं को पार करते हुए यहां तक पहुंचे हैं। सीनेट ने 93-2 वोट के माध्यम से उनके नाम की पुष्टि की और राष्ट्रपति जो बाइडन के कैबिनेट में दूसरे मंत्री नियुक्त हुए हैं। 

इससे पूर्व अवरील हेन्स को बुधवार को राष्ट्रीय खुफिया का निदेशक नियुक्त किया गया था। बाइडन को आगामी दिनों में राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के लिए अन्य सदस्यों के नाम की मंजूरी मिलने की उम्मीद है, जिसमें विदेश मंत्री के तौर पर एंटनी ब्लींकेन का नाम भी शामिल है। 

Pardeep

Advertising