अफ्रीकी संघ आयोग का वैश्विक शक्तियों को सीरियाई संकट के समाधान का आह्वान

Monday, Apr 16, 2018 - 01:07 PM (IST)

 अदीस अबाबाः अफ्रीकी संघ आयोग (AU) के अध्यक्ष मौसा फाकी महमेत ने  सीरियाई संकट का समाधान और उसकी क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने के लिए वैश्विक शक्तियों का आह्वान किया। महमेत ने रविवार को जारी बयान में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की निंदा की और साथ में सीरिया के लोगों के हित में देश के राजनीतिक समाधान के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों को प्राथमिकता दिए जाने की बात कही।

एयू के बयान के मुताबिक, "अफ्रीका को उम्मीद है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC ) विशेष रूप से परिषध के स्थाई सदस्य अपने मतभेदों को अलग रखकर यूएन चार्टर के अनुरूप वैश्विक शांति हासिल करने और मानवता की भलाई के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।"

गौरतलब है कि शनिवार सुबह अमरीका के नेतृत्व में फ्रांस और ब्रिटेन ने सीरियाई सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए। यह कार्रवाई सीरिया सरकार द्वारा कथित तौर पर रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने पर प्रतिक्रियास्वरूप की गई। 
 
   
 

Tanuja

Advertising