श्रीलंका में रोहिंग्या शरणार्थियों पर हमला

Wednesday, Sep 27, 2017 - 11:09 AM (IST)

कोलंबोः श्रीलंका की राजधानी के पास चरमपंथी बौद्ध भिक्षु के नेतृत्व में भीड़ ने रोहिंग्या  शरणार्थियों के लिए बनाए गए सेफ हाउस पर हमला बोल दिया। उग्र बौद्धों ने अधिकारियों को रोहिंग्या शरणार्थियों को दूसरी जगह पर ले जाने के लिए मजबूर कर दिया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बौद्ध भिक्षुओं के नेतृत्व में भीड़ ने रोहिंग्या शरणार्थियों के सेफ हाउस का गेट तोड़ दिया। बहुमंजिली इमारत में भीड़ के घुसने के बाद डरे हुए शरणार्थी ऊपर की मंजिल में बने कमरों में जमा हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने भीड़ को पीछे हटाया और शरणार्थियों को दूसरी सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया।

इस साल मई में श्रीलंका की नौसेना ने समुद्र में एक बोट में सफर कर रहे 31 रोहिंग्या शरणार्थियों को बचाया था। सिंहलीज नैशनल फोर्स के एक चरमपंथी बौद्ध भिक्षु ने रोहिंग्या शरणार्थियों के खिलाफ भीड़ का नेतृत्व किया था। इस बौद्ध भिक्षु ने फेसबुक पर अपने लाइव विडियो में गोद में बच्चा लेकर एक रोहिंग्या औरत की तरफ इशारा करते हुए कहा है कि ये रोहिंग्या आतंकवादी हैं, जिन्होंने म्यांमार में बौद्ध भिक्षुओं को मारा है। 

Advertising