इथियोपिया में प्रधानमंत्री की रैली पर हमला, एक की मौत 156 घायल

Sunday, Jun 24, 2018 - 01:46 AM (IST)

अदिस अबाबा: इथियोपिया की राजधानी अदिस अबाबा में शनिवार को नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री अबी अहमद की रैली पर ग्रेनेड हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 156 लोग घायल हो गए। इस सिलसिले में पुलिस छह संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। यह हमला 41 वर्षीय अबी भाषण के बाद हुआ।

पुलिस ने कहा," वर्तमान में छह संदिग्धों से इस हमले में शामिल होने को लेकर पूछताछ की जा रही है।" इथियोपिया के स्वास्थ्य मंत्री आमिर अमन ने ट्विटर पर बताया कि इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 156 लोग घायल हो गए जिनमें से नौ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। इथियोपिया के सरकारी टेलीविजन ने बताया कि अबी तथा उप प्रधानमंत्री डेमेके मेकोन्नेन ब्लैक लायन अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस अस्पताल में 86 घायलों को भर्ती कराया गया है। 

Punjab Kesari

Advertising