मार्च के अंत में यूरोपीय संघ के नेताओं से ब्रेक्जिट पर वार्ता: थेरेसा

Friday, Feb 10, 2017 - 01:55 PM (IST)

लंदन:ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने आज कहा कि यूरोपीय संघ(ईयू) से ब्रिटेन के अलग होने के मुद्दे(ब्रेक्जिट)पर वह ईयू के नेताओं से मार्च के अंत में चर्चा शुरु करेंगी।   इससे पहले देश की संसद के निचले सदन(हाउस ऑफ कॉमन्स)से ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से बाहर रखने(ब्रेक्जिट)की प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी मिल गई है।

थेरेसा का यह बयान संसद से मंजूरी मिलने के बाद आया है।650 सदस्यों वाले संसद के निचले सदन में 494 सदस्यों ने ब्रेक्जिट की औपचारिक प्रक्रिया शुरू करने संबंधी विधेयक के पक्ष में मतदान किया जबकि 122 सदस्यों ने इसके खिलाफ मतदान किया। 

Advertising