ईरान का अपने ही जंगी जहाज पर मिसाइल अटैक, दर्जनों सैनिकों की मौत की आशंका

Monday, May 11, 2020 - 11:56 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कोरोना वायरस महामारी के बीच ईरान ने अपने ही जंगी जहाज पर मिसाइल हमला कर दिया जिससे दर्जनों सैनिकों की मौत होने की आशंका है। स्थानीय मीडिया के अनुसार ओमान सागर में ईरान ने गलती से अपने ही युद्धपोत को निशाना बना दिया। जंगी जहाज पर हमले की वजह से ईरान का एक युद्धपोत समुद्र में डूब गया।

 

वहीं स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 40 नौसैनिक लापता बताए जा रहे हैं। घटना के बाद राहत कार्य चल रहा है। जानकारी के अनुसार नौसेना अभ्यास के दौरान ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि गलती से एंटी-शिप क्रूज मिसाइल दागने के कारण से भीषण हादसा हुआ। लेकिन ईरान की सरकार की तरफ से ऑफिशियलि अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है। इस घटना के चलते सोशल मीडिया पर कई अपुष्ट वीडियो वायरल हो रहे हैं।

 

वीडियो में कथित तौर से घायल नौसैनिक और बचावकर्मियों को दिखाया गया है। ईरान में कोरोना वायरस का संक्रमण भी कुछ कम नहीं हैं जो इसे नजरअंदाज किया जाए। यहां कोरोना से संक्रमितों की संख्या 1.08 लाख है जिसमें से ठीक हो गए केस 86,143 है। लेकिन मौतों का आकंड़ा भी 6640 है। जोकि कम नहीं है।

Tanuja

Advertising