इटली में तूफान के कारण कम से कम 5 लोगों की मौत

Tuesday, Oct 30, 2018 - 09:41 PM (IST)

रोमः इटली में रविवार और सोमवार को तूफान के कारण कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और वेनिस सिटी में नालों का जल स्तर अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। इटली की समाचार एजेंसी अंसा के अनुसार रोम के दक्षिण क्षेत्र फ्रोसिनोन में कार पर पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। 

अधिकारियों के अनुसार रोम के नेपल्स में तेज हवा के कारण पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि लिगुरिया में सवोना के नजदीक एक महिला की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि देश के उत्तरी हिस्से लिंगुरिया, वेनेटो, ट्रेंटिनो अल्टो अडिगे तथा फ्रिउली वेनेजिया गिउलिया में जल स्तर खतरे के निशान को पार कर लगाया है। कतर न्यूज एजेंसी के अनुसार वेनेटो में 130 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चली, जिसके कारण कई पेड़ उखड़ गए तथा बिजली के खंभे गिर गए।  

Pardeep

Advertising