दक्षिणी इराक में क्लोरीन गैस के रिसाव के कारण कम से कम 300 लोग बीमार पड़े

Monday, Jul 04, 2022 - 10:24 PM (IST)

बगदादः दक्षिणी इराक में एक जल शोधन संयंत्र में क्लोरीन गैस के रिसाव के कारण कम से कम 300 लोग बीमार पड़ गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना रविवार रात की है, जब दक्षिणी शहर नसीरिया के उत्तर में कलात सुक्कर जिले में संयंत्र के एक कंटेनर से गैस का रिसाव हुआ। 

धीकर प्रांत के डिप्टी गवर्नर अब्बास जबेर ने कहा कि क्लोरीन के संपर्क में आने से सांस की गंभीर समस्या से जूझ रहे लोगों को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि गवर्नर ने रिसाव किन परिस्थितियों में हुआ, इसकी जांच के लिए एक समिति का गठन किया था। उन्होंने कहा, “लापरवाह (अधिकारियों) को जवाबदेह ठहराया जाएगा।” 

Pardeep

Advertising