काहिराः कैंसर इंस्टीच्यूट के पास विस्फोट में 19 की मौत, 32 घायल (Video)

Monday, Aug 05, 2019 - 11:23 AM (IST)

काहिरा: मिस्त्र के काहिरा में सोमवार को कैंसर इंस्टीच्यूट के पास हुए ब्लास्ट में कम से कम 19  लोगों की मौत हो गई और अन्य 32 घायल हो गए। मिस्त्र के स्वास्थ मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि कैंसर इंस्टीच्यूट में अचानक  कई गाड़ियों की भिडंत से  एक कार में लगे सिलैंडर में विस्फोट हो गया। 

मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि चार कारों की टक्कर में 19 लोगों की मौत के बाद  देश के मुख्य कैंसर अस्पताल को खाली कराना पड़ा । मंत्रालय ने  कहा कि  दुर्घटना के बाद कैंसर अस्पताल को खाली करना पड़ा है।

 

فيديو متداول من أمام #معهد_الأورام pic.twitter.com/jRbentQzs5

— المصري اليوم (@AlMasryAlYoum) August 4, 2019

 

मंत्रालय ने कहा कि एक कार ने दूसरी दिशा से आ रही तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी जिसके कारण विस्फोट हो गया। प्रतक्षदर्शी ने कहा कि विस्फोट के कारण गाड़ी में आग लग गई और उसकी लपटें काफी दूर तक देखी जा रही थी। मंत्रालय ने कहा कि घायलों को तीन अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।  

Tanuja

Advertising