सूडान में युवाओं के बीच झड़प, 16 की मौत

Tuesday, Apr 11, 2017 - 04:22 PM (IST)

सूडानः दक्षिण सूडान के पश्चिमोत्तर कस्बे वाउ में सरकार समर्थित सशस्त्र समूहों और स्थानीय युवाओं के बीच ताजा संघर्ष में 16 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन (यू.एन.एम.आई.एस.एस.) ने सोमवार को बताया कि यह संघर्ष सूडान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (एसपीएलए) के कई सैनिकों के रविवार को वाउ में एक हमले में मारे जाने के बाद शुरू हुआ।

यू.एन.एम.आई.एस.एस. ने एक बयान में कहा कि मिशन ने 2 दलों को सोमवार को वाउ में भेजा। वहां एक अस्पताल में 16 नागरिकों के शव मिले हैं, जबकि 10 अन्य लोग घायल हैं। संयुक्त राष्ट्र मिशन ने कहा कि 84 लोग संयुक्त राष्ट्र द्वारा नागरिकों के लिए बनाए गए सुरक्षित स्थान पर पहुंच चुके हैं, जबकि करीब 3,000 लोग कस्बे के कैथोलिक चर्च में शरण लिए हुए हैं, इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
 

Advertising