किसी भी क्षण हो सकता है परमाणु युद्ध: उत्तर कोरिया

Tuesday, Oct 17, 2017 - 10:00 PM (IST)

जेनेवा: अमरीका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ गया है। वहीं उत्तर कोरिया ने चेतावनी दी है कि किसी भी क्षण परमाणु युद्ध हो सकता है। 

अमरीका और दक्षिण कोरिया द्वारा कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी और पश्चिमी तटों पर संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू करने को लेकर उत्तर कोरिया भड़क गया है तथा अमरीका के कैरेबियाई क्षेत्र गुआम पर मिसाइल हमले की फिर से धमकी दे डाली है। संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के डिप्टी एम्बैसेडर किम इन रेयांग ने कहा कि उनका देश पूरी तरह से परमाणु शक्ति बन गया है और साथ ही चेताया कि अमरीका की संपूर्ण मुख्य भूमि हमारी फायरिंग रेंज में है।

Advertising