दशक में पहली बार 2 नासा अंतरिक्ष यात्री ऐतिहासिक उड़ान से पहुंचे स्पेस सेंटर

Thursday, May 21, 2020 - 10:09 AM (IST)

 

इंटरनेशनल डेस्कः नासा के लिए स्पेसएक्स के रॉकेट से अपनी ऐतिहासिक अंतरिक्ष उड़ान से ठीक एक हफ्ते पहले दो अंतरिक्ष यात्री बुधवार को केनेडी स्पेस सेंटर पहुंच गए। यह पिछले नौ साल के बाद अंतरिक्ष यात्रियों के साथ होने वाली पहली अंतरिक्ष उड़ान है। यह पहली बार है कि सरकार के बजाय कोई निजी कंपनी अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजेगी।

 

नासा के टेस्ट पायलट डग हर्ली और बॉब बेन्कन स्पेस एजेंसी के एक विमान से ह्यूस्टन स्थित अपने घर से फ्लोरिडा पहुंचे। हर्ली ने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह नासा और अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए अद्भुत समय है, एक बार फिर फ्लोरिडा से अमेरिकी चालक दल के सदस्यों को भेज रहे हैं और उम्मीद है कि यह अब से करीब एक हफ्ते में होगा।’’

 

बेन्कन ने कहा, ‘‘हम इसे एक अवसर के तौर पर देखते हैं लेकिन साथ ही यह अमेरिकी लोगों, स्पेसएक्स की टीम और नासा के सभी लोगों के लिए हमारी जिम्मेदारी है।’’ दोनों को स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट से अगले बुधवार को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरनी है।

Tanuja

Advertising