प्रक्षेपण के दौरान हादसे के बाद ISSसे धरती पर सुरक्षित लौटे अंतरिक्ष यात्री

Wednesday, Jun 26, 2019 - 11:15 AM (IST)

वॉशिंगटनः प्रक्षेपण के दौरान हुए हादसे के बाद रूसी अंतरिक्ष कार्यक्रम की वापसी को लेकर बना संशय उस समय खत्म हो गया जब अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से पहला चालक दल मंगलवार को धरती पर लौट आया। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन, रॉसकॉस्मोस के ऑलेग कोनोनेंको और कनाडाई अंतरिक्ष एजेंसी के रिकॉर्ड होल्डर डेविड सेंट-जैक्स अंतरराष्ट्रीय समयानुसार देर रात 2 बजकर 47 मिनट कजाखिस्तान पहुंचे।

अक्तूबर में रूस के एलेक्से ओवचिनिन और अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री निक हेग को ले जा रहे सोयुज राकेट में प्रक्षेपण के कुछ ही मिनटों बाद गड़बड़ी आने की वजह से उन्हें आपात स्थिति में उतरना पड़ा था। इसके बाद 3 दिसंबर को पहली बार तीन यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजा गया था। सोयुज राकेट में आई गड़बड़ी में कोई हताहत नहीं हुआ था और यह सोवियत संघ के दौर के बाद रूसी अंतरिक्ष अभियान से जुड़ी पहली दुर्घटना थी।

Tanuja

Advertising