लंदन इक्वाडोर दूतावास में असांजे से पूछताछ

Tuesday, Nov 15, 2016 - 03:22 PM (IST)

लंदनः एक वरिष्ठ स्वीडिश अभियोजक ने सोमवार को  4 साल से अधिक समय से यहां इक्वाडोर दूतावास में शरण लिए विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे से यौन उत्पीड़न के आरोपों पर पूछताछ की।  6 साल पहले स्टॉकहोम में एक महिला ने उन पर रेप का आरोप लगाया था।

असांजे (45) अपनी विवादित वेबसाइट द्वारा अफगानिस्तान और इराक में युद्धों पर5 लाख गोपनीय सैन्य फाइलें जारी करने पर अमेरिका प्रत्यर्पित होने तथा पूछताछ के डर के बीच इक्वाडोर द्वारा राजनीतिक शरण मंजूर होने के बाद साढ़े चार साल से अधिक समय से दूतावास में रह रहे हैं।

स्वीडन की उपमुख्य अभियोजक इनग्रिड इस्ग्रेन सुबह साढ़े नौ बजे एक अन्य महिला के साथ दूतावास पहुंचीं, जहां दर्जनों फटॉग्रफर सहित अन्य लोग उनसे मिले। वह तस्वीर के लिए कुछ पलों के लिए रुकीं, लेकिन संवाददाताओं से कोई बात नहीं की। स्वीडिश अभियोजकों की तरफ से एक बयान में कहा गया कि जांच जारी है, जिसे गोपनीय रखा जाना है।  

 

Advertising