जब सैंकड़ों की गिनती में मछलियां पानी से बाहर उछलने लगीं

Saturday, Aug 03, 2019 - 12:36 PM (IST)

केंटुकी: सबसे आक्रामक मछलियों में से एक मानी जाती एशियन कार्प को मानीटर करने और पकडऩे के लिए केंटुकी डिपार्टमैंट ऑफ फिश एंड वाइल्डलाइफ इलैक्ट्रोफिशिंग तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है। उक्त विभाग द्वारा फेसबुक पर शेयर की गई वीडियो में सैंकड़ों मछलियां पानी से बाहर छलांग लगाती दिखाई दीं जब बार्केले डैम के पानी में एक नाव के जरिए करंट छोड़ा गया। 

डिपार्टमैंट ने एक न्यूज चैनल को बताया कि मछलियों की गणना करने और उन्हें टैग करने का यह आम तरीका बन गया है। इलैक्ट्रिक करंटसे मछलियां मात्र अस्थायी रूप सेदहशत में आती हैं लेकिन मारी नहीं जातीं।

Anil dev

Advertising