आसियान शिखर सम्मेलनः कनाडाई प्रधानमंत्री ने किया एेसा काम, सोशल मीडिया पर छाए

Monday, Nov 13, 2017 - 02:01 PM (IST)

मनीलाः फिलीपीन में आसियान शिखर सम्मेलन के लिए मनीला गए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कुछ ऐसा किया कि वह सोशल मीडिया में छा गए।  दरअसल, जस्टिन ट्रूडो फिलीपींस दौरे  दौरान राजधानी मनीला में एक फ्राइड चिकन के रेस्तरा में अचानक चले गए । प्रोटोकॉल को नज़रअंदाज करते हुए वह वहां सबसे मिलने लगे और सेल्फी खिंचवाने लगे।

जस्टिन ट्रूडो ने यहां पर फ्राइड चिकन और स्ट्रॉबरी फ़्लॉट का ऑर्डर दिया। पहले उन्होंने पूछा फ्राइड चिकन है क्या? उसके बाद पैक कर साथ ले जाने को कहा। सोशल मीडिया में जस्टिन ट्रूडो के मनीला के रेस्तरां में जाने की तस्वीरें वॉयरल हो रही है। दरअसल ट्विटर पर भी जस्टिन ट्रूडो की लोकप्रियता कम नहीं है।

जस्टिन ट्रूडो ऐसे प्रधानमंत्री है जिनकी हर हरकत पर वर्चुअल वर्ल्ड नज़र बनाए रखता है और उस पर प्रतिक्रिया देता है। इससे पहले, जब वह क्लार्क हवाई अड्डे पर पहुंचे, तो मुस्कुराते हुए  शिखर सम्मेलन के लिए पहुंचने वाले महान व्यक्तियों को बधाई देने के लिए इकट्ठे हुए बच्चों की भीड़ में जा घुसे और गर्मजोशी से फ्लाइंग किस का आदान-प्रदान किया। 

Punjab Kesari

Advertising