आस्ट्रेलिया में आसियान सम्मेलन की जोरदार तैयारी

Friday, Mar 16, 2018 - 09:27 PM (IST)

सिडनी: आस्ट्रेलिया के सिडनी में इस सप्ताहांत आयोजित होने वाले 10 सदस्यीय दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसीयान) के सम्मलेन को लेकर नेताओं के पहुंचने का सिलसिला आज से शुरु हो गया।

आसियान का सदस्य राष्ट्र नहीं होने के बावजूद आस्ट्रेलिया पहली बार विशेष आसियान सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। विश्लेषकों के मुताबिक चीन के बढ़ते प्रभाव तथा घटते अमेरिकी हितों के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया द्वारा की जा रही इस मेजबानी से दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के साथ आर्थिक और राजनीतिक संबंधों को और गहरा करने की आस्ट्रेलियाई भावना का पता चलता है।

प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल भारत-प्रशांत क्षेत्र में इस प्रकार मुक्त व्यापार की संभावनाओं के लिए आसियान की ओर देख रहे हैं कि अमेरिका और चीन किसी प्रकार का संदेह और मतभेद नहीं उत्पन्न कर सके। 

Punjab Kesari

Advertising