इंटरनेट में लौट रहा विक्टोरियन युग ! सोशल मीडिया उम्र प्रतिबंध पर बहस तेज
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 07:45 PM (IST)

International Desk: विश्वभर में सोशल मीडिया पर युवाओं की सुरक्षा को लेकर उम्र आधारित प्रतिबंधों का रुझान बढ़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट पर रोक लगाई, जबकि डेनमार्क, न्यूजीलैंड और कई अन्य देश इसी तरह की नीतियों पर विचार कर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ये नीतियां मानसिक स्वास्थ्य और अश्लील सामग्री से सुरक्षा के नाम पर लागू की जा रही हैं, लेकिन यह इंटरनेट पर नैतिक नियंत्रण और रूढ़िवादी मूल्यों की वापसी का संकेत भी हो सकता है।
विशेषज्ञ एलेक्स बिट्टी के अनुसार, युवा डिजिटल जीवन केवल उपभोग नहीं बल्कि अभिव्यक्ति और साक्षरता का माध्यम भी है। टिकटॉक, यूट्यूब और मीम्स जैसी गतिविधियाँ युवा सृजनात्मकता और सामाजिक जुड़ाव को बढ़ाती हैं। उनके अनुसार, डिजिटल प्लेटफॉर्म को नियंत्रित करना चाहिए, न कि युवाओं की स्वतंत्रता और रचनात्मकता को दबाना। इस तरह, सोशल मीडिया पर उम्र प्रतिबंधों का बढ़ता रुझान एक नैतिक युद्धक्षेत्र की तरह है, जिसमें सुरक्षा, स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति के बीच संतुलन बनाए रखना चुनौतीपूर्ण बन गया है।