पिज्जा से दूरी ना सह पाया वजन 362 किलो का ये शख्स और फिर..(Pics)

Thursday, Oct 08, 2015 - 05:31 PM (IST)

नई दिल्ली: मोटे लोगों को तो आपने खूब देखा होगा, लेकिन इस शख्स का मोटापा आपका ध्यान जरूर खींचेगा। हैरानी की बात यह है कि 362 किलो ये शख्स अपने घर में नहीं बल्कि एक कार में रहता है। दरअसल, अमेरिका के रोड द्वीप के क्रैंसटन में रहने वाले 33 साल के स्टीवन असैंटी को लगातार खाते रहने की लत है। इस लत की वजह से वो इतना ज्यादा मोटा हो गया कि मोटापा कम करने के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। 

डॉक्टरों ने स्टीवन को पहले ही बता दिया कि अगर उसका वजन इसी तरह से बढ़ता रहा तो वो जल्द ही मर जाएगा। इसके बाद रोड आईलैंड अस्पताल  में उसने कुछ हफ्तों में 10 किलो तक कम कर लिया, लेकिन स्टीवन अपने मनपसंद पिज्जा से दूर ना रह सका और उसने बड़े ही गुपचुप तरीके से अस्पताल में ही अपने लिए पिज्जा ऑर्डर कर दिया, परंतु स्टीवन के पिज्जा खाने से पहले ही अस्पताल को इसकी भनक लग गई और और उन्होंने स्टवीन को बाहर निकाल दिया। अस्पताल ने स्टीवन के इलाज से मना कर दिया है। उनका कहना है कि जो खुद से ही ठीक नहीं होना चाहता, उसको वो लोग भी ठीक नहीं कर सकते। अस्पताल का कहना है कि स्टीवन ने केयर प्लान को भी बिगाड़ा है।
 

Advertising