देखिए SHOCKING वीडियो, 16 सप्‍ताह में ही ''गाना'' गाने लगते हैं बच्‍चे

Thursday, Oct 08, 2015 - 05:30 PM (IST)

बार्सिलोना: बार्सिलोना में संस्‍थान मारक्‍यूस में वैज्ञानिकों ने पहली बार दिखाया कि एक भ्रूण म्युजिक तिरंगों को महसूस कर पता है और इसके अलावा अपने मुंह और जीभ के मूवमेंट के साथ रिएक्शन भी देता है।

एक अजन्‍मे शिशु के काम 16 सप्‍ताह की प्रेग्‍नेंसी में पूरी तरह से विकसित हो जाते हैं। लेकिन अभी तक विशेषज्ञ नहीं मानते थे कि जल्‍द से जल्‍द एक भ्रूण 18 सप्‍ताह तक सुन सकते हैं और अधिकतम सामान्‍यत: 26 सप्‍ताह के आसपास यह क्षमता विकसित होती है।

अध्‍ययन का नेतृत्व करने वाले डॉ. मारिसा लोपेज ने कहा कि निष्‍कर्षों से जाहिर होता है कि एक भ्रूण अपना मुंह और जीभ हिलाकर संगीत को लेकर प्रतिक्रिया देते हैं जैसे कि वह बोलने या गाने की कोशिश कर रहे हों। पहली बार यह साबित करना कि एक भ्रूण 16 सप्‍ताह में ही सुन सकते हैं, इस अध्‍ययन के व्‍यापक प्रभाव हैं।

यह प्रयोग 14 से 39 सप्‍ताह के बीच में गर्भवती महिलाओं पर किया गया। अध्‍ययन के दौरान, टीम ने अल्‍ट्रासाउंट के जरिए संगीत सुनने के बाद भ्रूण की प्रतिक्रियाओं का निरिक्षण किया।

Advertising