तालिबान आतंकवादियों ने कुंदूज शहर पर किया हमला

Monday, Sep 28, 2015 - 04:04 PM (IST)

अफगानिस्तान (कुंटूज शहर ): तालिबान आतंकवादियों ने उत्तरी कुंटूज प्रांत के कुंटूज शहर पर आज तीन दिशाओं से हमला किया और वह सवेरे तक शहर के कुछ भागों में घुसने, मकानों को आग लगाने तथा 200 बिस्तरों वाले एक अस्पताल पर थोड़े समय के लिए कब्जा कर लेने में सफल रहे ।

इस वर्ष तालिबान का कुंटूज शहर पर यह दूसरा हमला है और नाटो प्रशिक्षित अफगानिस्तान पुलिस तथा सेना बिना विदेशी सैनिकों की मदद के इसका मुकाबला करने का प्रयास कर रही है। आज सवेरे तक तालिबान आतंकवादी शहर की सीमा के भीतर थे और वह अफगानिस्तान पुलिस तथा सैनिकों के साथ लड़ाई लड़ रहे थे।

संवाददाताओं ने शहर और अस्पताल पर तालिबान का कब्जा होते देखा । कुंटूज शहर के बाहरी भाग के तीन क्षेत्रों में सेना के हेलीकाप्टरों को तालिबान आतंकवादियों पर रॉकेटों से हमला करते देखा गया। तोपों से भी गोलाबारी की आवाज सुनी गई। तालिबानी आतंकवादी अगर शहर के तीन प्रवेश मार्गों पर अफगानिस्तान की सेना को हटा देते है तो उन्हें शहर पर कब्जा करने से रोकना मुश्किल होगा।

Advertising