Watch pics : हाथ को पेट से जोड़कर दी नई जिंदगी

Thursday, Sep 03, 2015 - 05:18 PM (IST)

ह्यूस्टन : टेक्सास के ह्यूस्टन में रहने वाले फ्रैंक रेयस (87) जिनका ट्रक का टॉयर बदलते समय हाथ गर्म जैक से चिपक गया था ।अस्पताल तक पुहुंचते-पहुंचते उनका हाथ पूरी तरह से डैड हो चुका था लेकिन ह्यूस्टन में डॉक्टरों ने साई-फाई सर्जरी के जरिए फ्रैंक के हाथों को नई जिंदगी दी है । 

इस सर्जरी में डॉक्टरों की टीम ने उसके हाथों को नई जान देने के लिए जैसे जैकेट की पॉकेट में हाथ रखें जाते हैं वैसे उसके हाथ को उसके पेट के साथ जोड़ दिया ताकि उसके हाथ में ब्लड बन सके और सर्कुलेशन शुरु हो सके।जानकारी के मुताबिक उसके हाथ को तीन हफ्तों तक पेट की मांसपेशियों से जोड़े रखा और अब अलग होने के बाद हाथ मूवमेंट कर रहा है ।

ह्यूस्टन मेटोडिस्ट अस्पताल में सर्जन डॉ. एंटोनी ने बताया, ट्रक का टॉयर बदलते समय फ्रैंक का हाथ गर्म जैक से चिपक गया । उसका हाथ पूरी तरह से डेड हो चुका था और एक अंगुली भी कट कर गिर गई।

रेयस ने कहा कि मैं आजाद ख्याल वाला शख्स हूं । जैसे ही मेरा हाथ फिर से मूवमेंट करने लगेगा मैं खुद ड्राइव कर सकूंगा। मुझे मेरी जिंदगी लौटाने वाले डॉक्टरों का शुक्रिया।

Advertising